BA exam fraud: बीए परीक्षा में फर्जीवाड़ा: चतरा कॉलेज में जेल में बंद छात्र के नाम पर दोस्त ने दी परीक्षा [BA exam fraud: Friend appeared for exam in Chatra college in the name of a student in jail]

1 Min Read

BA exam fraud:

चतरा। चतरा कॉलेज में बीए पार्ट-1 परीक्षा के दौरान एक बड़ा फर्जीवाड़ा मामला सामने आया है, जिसमें बिहार की जेल में बंद छात्र कामेश्वर कुमार की जगह उसका दोस्त दीपक कुमार यादव परीक्षा दे रहा था। सूत्रों के मुताबिक दीपक ने पहले भी कई विषयों की परीक्षा दी थी, लेकिन परीक्षा के अंतिम दिन वीक्षक को उस पर शक हुआ और जांच में एडमिट कार्ड में गड़बड़ी पाई गई।

BA exam fraud:

दीपक से पूछताछ के बाद उसे बॉन्ड लिखवाकर छोड़ दिया गया, जबकि असली छात्र कामेश्वर कुमार को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। परीक्षा नियंत्रक विवेक आशीष बाखला ने बताया कि आगे की कार्रवाई विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के तहत की जाएगी।

इसे भी पढ़ें

Bank fraud: बैंक धोखाधड़ी के लिए वांछित अंगद चंडोक को भारत लाया गया 

Share This Article
Exit mobile version