भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है।
उमा ने गुरुवार को भोपाल स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में वरिष्ठ नेता से चर्चा हुई थी।
उन्होंने तभी दो साल तक कोई चुनाव न लड़ने का निर्णय कर लिया था। अगले दो साल अपने आप को गंगा जी के कार्य में झोंकना चाहती हूं।
उमा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को मेल कर स्पष्ट किया है कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी, जरूरत पड़ने पर चुनाव प्रचार करूंगी।
यदि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा साफ नहीं करेंगे तो मैं पत्र सार्वजनिक करूंगी। उमा ने आगे कहा कि उम्र में पीएम मोदी से छोटी हूं, लेकिन पार्टी में ज्यादा वरिष्ठ हूं। अंतिम समय तक राजनीति करूंगी, बीजेपी में रहूंगी।
इसे भी पढ़ें
गृह मंत्री अमित शाह बोले- अभी 10 सालों तक पीएम बने रहेंगे मोदी