Ukraine’s F-16 fighter jet: रूस ने यूक्रेन का F-16 फाइटर जेट मार गिराया, पायलट की मौत 7 रूसी मिसाइलें तबाह [Russia shot down Ukraine’s F-16 fighter jet, pilot killed, 7 Russian missiles destroyed]

0
156
Ad3

Ukraine’s F-16 fighter jet:

मास्को, एजेंसियां। रूस ने रविवार रात को यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया। रूस ने 477 ड्रोन और 60 मिसाइलें दागीं। रूस ने M/KN-23 बैलिस्टिक मिसाइल, क्रूज मिसाइलों से हमला किया। हालांकि, यूक्रेनी वायु सेना ने इनमें से 475 हमलों को रोक दिया। हमले के दौरान एक मिसाइल ने यूक्रेन के F-16 फाइटर जेट को मार गिराया। यूक्रेन ने बताया कि हमले में फाइटर जेट के पायलट मक्सिम की मौत हो गई।

Ukraine’s F-16 fighter jet:रूस-यूक्रेन वॉर में लाखों सैनिकों की मौतें:

अमेरिका के सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (CSIS) के मुताबिक, रूस-यूक्रेन वॉर में अब 250,000 रूसी सैनिक मारे गए हैं, जबकि 950,000 से ज्यादा घायल हैं। दूसरी तरफ यूक्रेन के 60,000 से 100,000 के बीच सैनिक मारे गए, जबकि 400,000 से ज्यादा घायल हुए।

इसे भी पढ़ें

Russian Missile Attacks: रूस के मिसाइल हमले में यूक्रेन में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 34, घायलों की संख्या हुई 117