मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने रविवार को उद्धव ठाकरे पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर राज्य में सबसे ‘‘बेकार’’ लोगों के बारे में सर्वेक्षण कराया जाए तो शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख इस सूची में शीर्ष पर होंगे।
भाजपा नेता की यह टिप्पणी ठाकरे के उस दावे के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2019 में उनसे कहा था कि वह दोनों दलों के बीच सत्ता बंटवारे के तहत उनके बेटे आदित्य ठाकरे को महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के रूप में तैयार करेंगे।
इसे भी पढ़ें
पंजाब: अमृतसर में एक व्यक्ति ने गर्भवती पत्नी को जिंदा जलाया