रांची। राजधानी रांची के हिनू इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई। इसमें दब कर दो बच्चों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि रात में हुई तेज बारिश के कारण दीवार गिरी है , यह घटना आज सोमवार सुबह की है।
डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू में यूको बैंक के पास घटना घटी है। यहाँ एक अपार्टमेंट का निर्माण हो रहा है।
कंस्ट्रक्शन साइट पर दीवार गिरने के कारण दो बच्चे दब गये। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिल्डिंग निर्माण का काम चल रहा था।
बारिश होने की वजह से अचानक दीवार गिर गयी। उस दीवार के नीचे दो बच्चे दब गये । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है।
आसपास स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी हुई है और बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें