Trump US-India deal:
वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने हाल ही में कई देशों को टैरिफ लेटर भेजे हैं, जिसमें अब भारत भी शामिल हो गया है। खबरों के मुताबिक, अमेरिका और भारत के बीच एक नई ट्रेड डील फाइनल होने के करीब है, जिसमें भारत पर 20 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाया जा सकता है। इससे पहले, अप्रैल 2025 में अमेरिका ने भारत पर 26 प्रतिशत का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया था, जो भारत द्वारा अमेरिका पर लगाए गए 52 प्रतिशत टैरिफ का आधा था। ट्रंप ने उस समय इसे भारत के लिए ‘डिस्काउंट टैरिफ’ बताया था। हालांकि, इस बार की रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि भारत पर लगाए जाने वाले टैरिफ की दर इससे कम हो सकती है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, भारत वियतनाम, लाओस और म्यांमार जैसे देशों की तुलना में टैरिफ हाइक से बच सकता है, जिन पर अमेरिका पहले ही 20 से 50 प्रतिशत तक का टैरिफ लागू कर चुका है। TOI की रिपोर्ट में भी यही संकेत मिले हैं कि भारत के साथ अमेरिका की बातचीत सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है। यह डील भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों को स्थिर करने और दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम हो सकता है।
इसे भी पढ़ें
एलन मस्क का डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला, अमेरिका पार्टी का किया बचाव