Trump Tariff: ट्रंप के टैरिफ पर कनाडा का कड़ा जवाब, कनाडा पीएम कार्नी बोले- हम अपने व्यवसायों की पूरी रक्षा करेंगे [Canada’s strong response to Trump’s tariff, Canadian PM Carney said – We will fully protect our businesses]

0
58
Ad3

Trump Tariff:

कनाडा। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा से आयातित सामानों पर 35% टैरिफ लगाने की घोषणा पर कड़ा पलटवार किया है। कार्नी ने कहा कि उनकी सरकार अपने श्रमिकों और व्यवसायों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कठोर प्रयास जारी रखेगी।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’

कार्नी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि कनाडा ने फेंटेनाइल ड्रग की समस्या को रोकने में अमेरिका के साथ मिलकर महत्वपूर्ण प्रगति की है। उन्होंने जोर देकर कहा कि दोनों देशों के लोग सुरक्षित और संरक्षित रहें, इसके लिए कनाडा अमेरिका के साथ साझेदारी बनाए रखेगा। उन्होंने कहा कि कनाडा एक मजबूत राष्ट्र बनने की दिशा में लगातार काम कर रहा है, और केंद्र सरकार, प्रांतों व क्षेत्रों के सहयोग से एक एकीकृत अर्थव्यवस्था के लिए नए प्रोजेक्ट्स शुरू कर रहा है। साथ ही, कनाडा अपनी वैश्विक व्यापार भागीदारी को भी मजबूत कर रहा है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने कार्नी को लिखा

इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने कार्नी को लिखा था कि 1 अगस्त से कनाडा से सभी आयात पर 35% टैरिफ लागू किया जाएगा, क्योंकि कनाडा फेंटेनाइल तस्करी को रोकने में विफल रहा है। ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर कनाडा जवाबी कार्रवाई करता है, तो टैरिफ और बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, बातचीत की गुंजाइश रखते हुए उन्होंने कहा कि यदि कनाडा इस ड्रग तस्करी को रोकने में मदद करता है, तो टैरिफ को संशोधित किया जा सकता है। विशेष रूप से, ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे सबूतों के बावजूद आई है कि अधिकांश फेंटेनाइल तस्करी मैक्सिको की दक्षिणी सीमा से होती है, न कि कनाडा की उत्तर सीमा से।

कई देशों पर नए टैरिफ लगाए

ट्रंप ने हाल में कई देशों पर नए टैरिफ लगाए हैं, जिसमें जापान, दक्षिण कोरिया और तांबे पर 50% शुल्क भी शामिल है। उन्होंने संकेत दिया है कि अन्य देशों को भी जल्द ही भारी टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें

BRICS: ट्रम्प भारत समेत BRICS देशों पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाएंगे, कहा- डॉलर राजा है