Trump Big Beautiful Bill passed: ट्रम्प का बिग ब्यूटीफुल बिल अमेरिकी संसद से पास, इसके खिलाफ ट्रम्प से भिड़े थे मस्क [Trump’s Big Beautiful Bill passed by US Parliament, Musk had clashed with Trump against this]

0
30

Trump Big Beautiful Bill passed:

वॉशिंगटन डीसी, एजेंसियां। अमेरिकी संसद के निचले सदन (हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स) से गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का टैक्स और खर्च में कटौती करने वाला बिग ब्यूटीफुल बिल पास हो गया। बिल के सपोर्ट में 218, जबकि विरोध में 214 वोट पड़े।

ट्रम्प की पार्टी के 2 सांसदों ने बिल खिलाफ वोट दियाः

ट्रम्प की ही पार्टी के दो सांसद थॉमस मैसी और ब्रायन फिट्जपैट्रिक ने इस बिल के खिलाफ वोट दिया था। इसी बिल को लेकर ट्रम्प और इलॉन मस्क ने एक दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी की थी।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि ट्रम्प शुक्रवार शाम 5 बजे अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस (4 जुलाई) पर एक बड़े और शानदार समारोह में इस बिल पर साइन करेंगे।

ऊपरी सदन से हो चुका है पासः

यह बिल दो दिन पहले ही अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में 50-51 के मामूली अंतर से पास हुआ था। उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस बिल को लेकर निर्णायक वोट डाला था।

इसे भी पढ़ें

Donald Trump: ट्रम्प बोले-सब्सिडी बंद की तो मस्क को अफ्रीका लौटना पड़ेगा, दुकान बंद हो जाएगी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here