दुमका। दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र इलाके में अनियंत्रित मालवाहक ट्रक ने चार लोगों को जान ले ली है।
कुचले गये सभी लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई। ये सभी लोग एक चाय की दुकान में बैठे चाय पी रहे थे।
उसी समय एक ट्रक अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में घुस गया। इसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई है।
इसके विरोध में ग्रामीणों ने दुमका रिंग रोड को जाम कर दिया है। हालात को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती की गई है।
फिलहाल ट्रक को घटना स्थल से हटाने का काम शुरू नहीं हो सका है। ट्रक के नीचे दबे शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आई एम वेरीफाइड वोटर अभियान शुरू