पिस्का नगडी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनिल गोप टाइगर के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को नगड़ी में तिरंगा बाईक रैली निकाली गई।
रैली का आरंभ नगड़ी चेकपोस्ट से किया गया। रैली पिस्का रेलवे क्रासिंग, दलादिली, कटहलमोड होते हुए नगड़ी प्रखंड कार्यालय आकर समाप्त हुआ।
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशि भूषण भगत, केदार महतो, चुडामनी महतो, हेमन्त केशरी, राकेश केशरी, हेमंत महली, चमरा मिंज, मनीष गोप, मनीष केशरी, गिरधारी गोप, अजय नायक, गुडु उरांव, रोहीत महतो, रितेश महतो संजीव महतो, संदीप गोप, विजय गोप एवं सैकड़ों युवा शामिल थे।
इसे भी पढ़ें