Traveling:
कोडरमा। देश के पहले सेमी हाईस्पीड रेल मार्ग की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। नई दिल्ली-हावड़ा रूट पर जल्द ही 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ेंगी।
इस प्रोजेक्ट के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से धनबाद जंक्शन के बीच ट्रायल रन किया गया। स्पेशल ट्रेन डीडीयू जंक्शन से गया, कोडरमा और पारसनाथ होते हुए धनबाद पहुंची। वापसी में भी इसी रूट का इस्तेमाल किया गया।
Traveling: डीआरएम समेत कई अधिकारी मौजूद रहेः
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक छतरलाल सिंह और धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा समेत कई अधिकारी ट्रायल रन के दौरान मौजूद रहे।
Traveling:
ट्रायल के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सभी रेलवे क्रॉसिंग बंद कर दिए गए थे। रेलवे ट्रैक के किनारे कंक्रीट की दीवारें लगाई गई थी। जहां दीवार नहीं बन सकती, वहां कटीले तारों से बैरिकेडिंग की गई थी। इससे ट्रैक पर किसी जानवर, इंसान या वाहन के पहुंचने की संभावना नहीं रहेगी।
Traveling:
ओएचई ओवरहेड तार का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। सिग्नल विभाग के कुछ काम बाकी हैं। सुरक्षित ट्रेन संचालन के लिए आटोमेटिक सिग्नलिंग और कवच सिस्टम पर भी काम चल रहा है।
Traveling:
इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद दिल्ली-हावड़ा का सफर 17-20 घंटे के बजाय महज 13-15 घंटे में पूरा हो जाएगा। डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने बताया कि महाप्रबंधक के स्पीड ट्रायल से पहले प्री ट्रायल किया गया है और बचे हुए छोटे-मोटे कामों को पूरा किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
Traveling: रांची से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानिये, कौन कहां जायेगी ?