Rail fare hike 2025: 26 दिसंबर से रेल सफर महंगा, लंबी दूरी के किराए बढ़े

Anjali Kumari
2 Min Read

Rail fare hike 2025

नई दिल्ली, एजेंसियां। 26 दिसंबर से भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए किराया बढ़ाने का एलान किया है। अब लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर इसका ज्यादा असर पड़ेगा, जबकि रोजाना सफर करने वालों को राहत दी गई है। बता दें 215 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जायेगा। इसका मतलब है कि जो भी यात्री 215 किलोमीटर तक का सफर करते हैं उनके लिए किराया वृद्धि नहीं किया जायेगा। इसके साथ ही उपनगरीय ट्रेनें और मासिक सीजन टिकट के दाम भी पहले जैसे ही रहेंगे।

रेल मंत्रालय के अनुसार

रेल मंत्रालय के अनुसार साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। हालांकि इससे अधिक दूरी की यात्रा करने पर किराए में बढ़ोतरी होगी। साधारण नॉन-एसी श्रेणी में 215 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी पर 1 पैसा प्रति किलोमीटर, जबकि मेल, एक्सप्रेस और एसी श्रेणियों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है। उदाहरण के तौर पर लगभग 1000 किलोमीटर की यात्रा करने पर नॉन-एसी ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को करीब 10 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे, वहीं राजधानी, वंदे भारत और अन्य प्रीमियम ट्रेनों में यह बढ़ोतरी करीब 20 रुपये तक होगी। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह संशोधित किराया राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, अंत्योदय, एसी विस्टाडोम, अनुभूति कोच और सभी साधारण गैर-उपनगरीय ट्रेन सेवाओं पर लागू होगा।

गौरतलब है कि यह वर्ष 2025 में रेल किराए की दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले 1 जुलाई 2025 को भी टिकट के दाम बढ़ाए गए थे। रेलवे का अनुमान है कि इस नए किराया ढांचे से उसे करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी, जिसका इस्तेमाल परिचालन लागत को संभालने के साथ-साथ यात्री सुविधाओं, कोचों के रखरखाव, स्टेशन विकास और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में किया जाएगा।

Share This Article