Winter Vibes:
नई दिल्ली, एजेंसियां। नवंबर का महीना भारत में सर्दियों की दस्तक का संकेत देता है। इस वक्त न तो ज्यादा ठंड होती है और न ही गर्मी का असर, जिससे यह फैमिली ट्रिप के लिए सबसे बेहतरीन समय माना जाता है। नवंबर के सुहावने मौसम में पहाड़ों की ठंडी हवाएं, झीलों की शांति, और बीच का सुकून — हर किसी के मूड के मुताबिक परफेक्ट वेकेशन स्पॉट प्रदान करते हैं। इसके अलावा, इस महीने होटल्स और फ्लाइट टिकट्स भी किफायती दामों में मिल जाते हैं, जिससे यात्रा बजट-फ्रेंडली हो जाती है।
उदयपुर, राजस्थान
नवंबर में उदयपुर का मौसम बेहद सुहावना हो जाता है। झीलों की नगरी कहे जाने वाले इस शहर में सिटी पैलेस, पिछोला झील और जग मंदिर की सुंदरता फैमिली फोटो सेशन के लिए परफेक्ट बैकड्रॉप देती है। हल्की ठंड में हवेलियों का भ्रमण और नौकायन का आनंद यात्रा को यादगार बना देता है।
नैनीताल, उत्तराखंड
सर्दियों की शुरुआत का बेहतरीन अनुभव लेना है तो नैनीताल जाएं। नवंबर में यहां का मौसम ठंडा और साफ रहता है। नैनी झील की नौकायन, टिफिन टॉप से सनसेट व्यू और मॉल रोड की सैर फैमिली के लिए बेहतरीन एक्टिविटीज़ हैं।
कूर्ग, कर्नाटक
कॉफी की खुशबू और हरे-भरे पहाड़ों के बीच कूर्ग नवंबर में धुंध से ढका स्वर्ग लगता है। कॉफी प्लांटेशन टूर, वाटरफॉल्स और होमस्टे अनुभव इसे परिवार के लिए एक शांत और प्राकृतिक गेटअवे बनाते हैं।
गोवा
नवंबर गोवा घूमने का सबसे रंगीन महीना होता है। यहां का तापमान सुहावना रहता है और भीड़ भी सीमित होती है। बीच एक्टिविटीज़, लोकल मार्केट्स और म्यूजिक फेस्टिवल्स फैमिली के लिए मजेदार अनुभव देते हैं।
शिलांग, मेघालय
उत्तर-पूर्व भारत का यह हिल स्टेशन नवंबर में धूप और ठंडक का सुंदर संतुलन पेश करता है। एलीफेंट फॉल्स, उमियम झील और कैफे कल्चर इसे सर्दी का बेस्ट डेस्टिनेशन बनाते हैं।
आगरा, उत्तर प्रदेश
नवंबर में आगरा का मौसम ताजमहल की खूबसूरती को और निखार देता है। हल्की ठंड में ताज का दर्शन रोमांटिक और सुकूनदायक अनुभव देता है।
रणथंभौर, राजस्थान
सर्दियों की शुरुआत के साथ रणथंभौर नेशनल पार्क खुल जाता है। टाइगर सफारी और जंगल ट्रेल बच्चों और बड़ों दोनों के लिए रोमांचक अनुभव हैं।
नवंबर का महीना हर तरह की ट्रैवल पसंद के लिए परफेक्ट है चाहे आप नेचर लवर हों, इतिहास प्रेमी या बीच वाइब्स के दीवाने। तो इस सर्दी की शुरुआत को परिवार संग यादगार बनाएं इन खूबसूरत जगहों पर घूमकर।
इसे भी पढ़ें
सर्दियों में टहलने न हो मन तो, घर पर करें इन योगासनों का अभ्यास



