टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़ान भरी थी
भोपाल, एजेंसियां। मध्य प्रदेश के गुना एयर स्ट्रिप पर टू सीटर एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गया। यह विमान उड़ान भरने के 40 मिनट बाद ही क्रैश हो गया।
माना जा रहा है कि हादसा इंजन फेल होने से हुआ। एयरक्राफ्ट कर्नाटक के बेलगावी एविएशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का था। एक पायलट को सिर में चोट लगी है, दूसरा ठीक है।
5 महीने पहले भी ट्रेनर विमान क्रैश हुआ था
5 महीने पहले भी गुना में एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ था। हादसे की वजह इंजन में खराबी बताई गई थी।
एयरक्राफ्ट उड़ा रही ट्रेनी पायलट घायल हो गई थी। विमान ने नीमच से सागर के लिए उड़ान भरी थी।
इसे भी पढ़ें
गुना एविएशन एकेडमी का टू सीटर एयरक्राफ्ट CESSNA 152 हुआ क्रैश