मां ने पिस्तौल लहराकर किसानों को धमकाया था
पुणे, एजेंसियां। महाराष्ट्र के पुणे की ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर के माता-पिता फरार हैं। पुलिस ने सोमवार को कहा कि उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपना फोन बंद कर दिया है।
पुलिस ने कहा कि हम बानेर रोड पर स्थित उनके बंगले पर कल और आज दो बार गए थे, वे दोनों बार हमें नहीं मिले। एक बार जब हम उन्हें ढूंढ लेंगे, तो जांच बैठा दी जाएगी और कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।
पूजा के माता-पिता पर केस दर्ज
दरअसल, पूजा की मां मनोरमा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पिस्तौल से किसानों को धमकाती हुई नजर आ रही थीं।
घटना पुणे के मुलशी तालुका के धडावली गांव की है, जहां पूजा के पिता दिलीप खेडकर ने जमीन खरीदी थी। पूजा की मां और पिता पर इसी मामले में केस दर्ज है।
इसे भी पढ़ें