पटना : मैड्ज मूवी प्रस्तुत और वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म “नमस्ते सासू जी” का ट्रेलर आउट हो गया है।
इसमें फिल्म की लीड अभिनेत्री यामिनी सिंह का जलवा देखने को मिल रहा है। फिल्म में यामिनी सिंह केन्द्रीय भूमिका में हैं।
यह फिल्म के ट्रेलर में भी दिख रहा है। फिल्म का ट्रेलर इंटर 10 रंगीला पर रिलीज किया गया है, जो अब वायरल भी होने लगा है।
सास और बहू के बीच के रिश्ते को लेकर भारतीय फिल्म जगत में कई कहानियों पर फिल्म और धारावाहिक बन चुके हैं।
लेकिन भोजपुरी फिल्म “नमस्ते सासू जी” एक अलग ही तरह की फिल्म है, जिसमें सास और बहू की बवाल केमेस्ट्री दिखाई गयी है।
मैड्ज मूवी प्रस्तुत और वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन की भोजपुरी फिल्म “नमस्ते सासू जी” के निर्माता प्रदीप सिंह, समीर आफताब, विनय सिंह, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह हैं और निर्देशक काली प्रसाद सिंह हैं, जिन्होंने बताया कि फिल्म की झलक आप ट्रेलर में बखूबी देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें