मुंबई,एजेंसियां: मनोज बाजपेयी की आनेवाली फिल्म भैया जी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अभिनेता अपने भाई की मौत का बदला लेते नजर आएंगे।
ट्रेलर में मनोज का नेवरसीन एक्शन अवतार देखने को मिला है। पहली बार मनोज को इंटेंस एक्शन करते देखा जाएगा।
खास बात यह है कि भैया जी मनोज बाजपेयी की ये 100वीं फिल्म है। मनोज बाजपेयी यानी भैया जी कैसे अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए नरसंहार पर उतर जाता है।
ट्रेलर में एक डायलॉग बोला गया है कि अब निवेदन नहीं, नरसंहार होगा। इस डायलॉग से साफ है कि फिल्म कितनी एक्शन पैक्ड होने वाली है।
ट्रेलर में मनोज और विलेन बने सुविंदर पाल विक्की का तगड़ा फेस ऑफ देखने को मिला। मनोज फावड़ा लेकर दुश्मनों से लड़ते दिखाई दिए।
मनोज बाजपेयी और सुविंदर पाल विक्की के अलावा फिल्म में जोया हुसैन, विपिन शर्मा और जतिन गोस्वामी भी अहम किरदार में हैं।
मनोज संग जीप में सवार होकर फिल्म की स्टारकास्ट भी ट्रेलर लॉन्च करने पहुंचीं। एक्टर के साथ फिल्म की स्टारकास्ट काफी एक्साइटेड दिखीं।
फिल्म को अपूर्व सिंह कार्की डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म 24 मई, 2024 को रिलीज होगी। जैसा कि ट्रेलर में दिखाया है, इसकी कहानी बिहार के बैकग्राउंड पर बेस्ड होगी।
फिल्म का निर्माण उनकी पत्नी शबाना रजा बाजपेयी के साथ विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल, शैल ओसवाल और विक्रम खाखर ने किया।
इसे भी पढ़ें
झारखंड के सभी मतदान केंद्रों पर लगेंगे 4डी कैमरे, सीइओ रविकुमार ने दी जानकारी