बोकारो। बोकारो के जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान में एक बार फिर से टॉय ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है। यह टॉय ट्रेन खासकर स्कूली बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है।
कोविड और तकनीकी कारणों से हुआ था बंद
कुछ समय पहले टॉय ट्रेन का परिचालन कोविड महामारी और तकनीकी खराबी के कारण बंद कर दिया गया था। अब इसे बीएसएल के आंतरिक संसाधनों से पुनर्निर्मित किया गया है।
बीएसएल के निदेशक प्रभारी ने किया शुभारंभ
इसका पुनः परिचालन बीएसएल के निदेशक प्रभारी वीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा साल के अंतिम दिन मंगलवार को शुरू किया गया। इस अवसर पर कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस मौके पर मौजूद थे प्रमुख अधिकारी
इस समारोह में बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा, सुरेश रंगानी, राजन प्रसाद और अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें