देवघर,एजेंसियां: संथाल परगना की राजनीति इन दिनों काफी गरमा-गरम है। सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का कार्यक्रम विभिन्न जगहों पर लगातार हो रहा है।
इसी बीच भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज गोड्डा व दुमका लोकसभा पहुंच रहे हैं।
दुमका लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में जेपी नड्डा पालोजोरी के खागा बड़जोरी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के समीप स्थित मैदान में दोपहर 12.30 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद जेपी नड्डा 2.55 बजे देवघर जिले के शिवलोक परिसर के पास से वीर कुंवर सिंह चौक तक रोड शो कर गोड्डा से भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे के लिए वोट मांगेंगे।
संथाल परगना प्रमंडल के तीन लोकसभा सीटों में 1 जून को चुनाव आयोग अंतिम सातवें चरण में दुमका, गोड्डा व राजमहल लोकसभा सीटों में चुनाव करा रहा है।
इसे भी पढ़ें