रांची। रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने भू-अर्जन से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इसमें रांची को जाममुक्त बनाने के लिए डीसी ने जमीन अधिग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी सीओ को एक सप्ताह के अंदर वंशावली का सत्यापन व भूमि प्रतिवेदन देने को कहा।
रैयतों का भुगतान सुनिश्चित करेः
उन्होंने निर्देश दिया कि रांची शहर में किसी तरह की अड़चन को संबंधित पदाधिकारी तुरंत दूर करें। जिन रैयतों का भुगतान किसी कारण से नहीं हुआ है, उनका भुगतान तुरंत करें। जमीन का अधिग्रहण करें, ताकि सड़कों का निर्माण हो सके। रांची शहर को जाममुक्त किया जा सकेगा।
सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को अतिशीघ्र पूर्ण करें :
डीसी ने कहा कि शहर में चल रही सारी परियोजना काफी महत्वपूर्ण है। कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल को निर्देश दिया कि सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को अतिशीघ्र पूर्ण करें।
उन्होंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पहुंच पथ का निर्माण, कटहल मोड़ से अरगोड़ा पथ का चौड़ीकरण, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कुटियातू मोड़ पथ निर्माण, रांची रेलवे स्टेशन तक दूसरा पहुंच पथ निर्माण परियोजना, सिरमटोली चौक-राजेंद्र चौक मेकन गोलचक्कर पर 4 लेन फ्लाईओवर, अरगोड़ा से कटहल मोड़ भाया पुंदाग पथ चौड़ीकरण मजबूतीकरण परियोजना, बरियातू मुख्य मार्ग से बड़गाई लेम से बोड़ेया तक पथ का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण और अन्य सभी परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण की समस्या दूर करने के लिए कहा।
इसे भी पढ़ें
सेल यूनिट्स स्पोर्ट्स क्लब के क्रिकेट टीम के लिए 18-19 नवंबर को खिलाड़ियों का चयन ट्रायल