वीडियो शेयर कर उठाए सवाल, रेलवे का जवाब- VIDEO भ्रामक है
कोलकाता, एजेंसियां। लगातार हो रहे रेल हादसों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में एक ही ट्रैक पर दो ट्रेन आमने-सामने दिखाई देती हैं।
TMC प्रवक्ता रिजु दत्ता ने 28 सेकंड के इस वीडियो क्लिप को ट्वीट करते हुए भारतीय रेल पर कई सवाल खड़े किए।
अपने ट्वीट में रिजु ने लिखा –
हादसा होते-होते टला, लेकिन बड़ा हादसा होने के इंतजार में है। इस वीडियो में बर्धमान लोकल और वंदे भारत एक ही समय पर, हावड़ा बर्धमान कॉर्ड लाइन पर आमने-सामने आईं।
विजुअल्स हावड़ा बर्धमान कॉर्ड लाइन पर सिबाईचांडी रेलवे स्टेशन के हैं। दोनों ट्रेनों में लगभग 800-1200 यात्री मौजूद थे।
भारतीय रेलवे के साथ क्या हो रहा है? कोई टिप्पणी रील मंत्री अश्विनी वैष्णव? इस अक्षम मंत्री को बर्खास्त करने और रेलवे में व्यापक सुधार करने से पहले आपको कितनी लाशें चाहिए श्रीमान नरेंद्र मोदी?
क्या यह भारतीय रेलवे के पूर्ण निजीकरण को उचित ठहराने की एक चाल है? भारत को जवाब चाहिए!
रेलवे ने दिया जवाब
टीएमसी नेता के इस ट्वीट का रेलवे की ओर से जवाब आया। भारतीय रेलवे ने कहा कि यह वीडियो भ्रामक है। इसका हकीकत से कोई वास्ता नहीं है।
इसे भी पढ़ें