वैलेंटाइन डे पर लेटर भेजा, लिखा- अगले जन्म में तुम्हारा दिल बनकर हमेशा धड़कना चाहूंगा
मुंबई, एजेंसियां। 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग केस में सजा काट रहा ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को प्राइवेट जेट गिफ्ट किया है। सुकेश ने जैकलीन को वैलेंटाइन डे विश भी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सारी बातें उसने लेटर के जरिए कही।
जेट का नाम जेएफ रखाः
सुकेश ने क्लेम किया है कि प्राइवेट जेट का नाम जैकलीन के नाम के शुरुआती अक्षरों (JF) पर रखा गया है। साथ ही उसका रजिस्ट्रेशन नंबर जैकलीन के बर्थ मंथ से लिया गया है। यह पूरी तरह कस्टमाइज प्राइवेट जेट है।
जैकलीन भी आई थीं जांच एजेंसियों के रडार परः
बता दें, सुकेश कई मौकों पर जैकलीन को लेटर लिख चुका है। वह दावा करता है कि जैकलीन उसके साथ रिलेशनशिप में थीं और दोनों शादी की भी तैयारी में थे। जब जांच एजेंसियों ने सुकेश पर शिकंजा कसा तो जैकलीन भी रडार में आई थीं। उन्होंने सुकेश पर धोखा देने और झूठ बोलने का आरोप लगाया था।
सुकेश ने लिखा- ट्रैवलिंग आसान हो, इसलिए जेट गिफ्ट कियाः
सुकेश ने लेटर में लिखा- बेबी, तुम अपने काम और शूटिंग की वजह से पूरी दुनिया घूमती हो। अब इस जेट के जरिए तुम्हारी ट्रैवलिंग काफी हद तक आसान हो जाएगी।
इस वैलेंटाइन डे पर मैं बस एक ही विश मांगता हूं कि अगर फिर से जन्म हुआ, तो मैं तुम्हारा दिल बनना चाहता हूं, ताकि तुम्हारे अंदर धड़कता रहूं। मेरी बोम्मा, मैं इस दुनिया का सबसे लकी इंसान हूं, क्योंकि मेरे पास तुम्हारे जैसा खूबसूरत इंसान है।
इसे भी पढ़ें
तमन्ना भाटिया से ईडी ने की पूछताछ, HPZ टोकन ऐप मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा मामला