नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की 75-दिवसीय उल्टी गिनती रविवार को महाराष्ट्र के पुणे में योग महोत्सव से शुरू हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा।
पुणे के नौरोसजी वाडिया कॉलेज में मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई) और आयुष मंत्रालय के राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोग सामान्य योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) के अभ्यास में शामिल हुए।
आयुष मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक प्रतिभागियों द्वारा उत्साह का प्रदर्शन व्यक्तिगत और सामाजिक सुधार को बढ़ावा देने में योग के बढ़ते महत्व को रेखांकित करता है।
इसे भी पढ़ें
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की