नई दिल्ली : अगर आप जोमैटो से खाना ऑर्डर करके खाने के शौकीन हैं तो, आपको बता दें कि अब जोमैटो ने प्लेटफॉर्म फीस में इजाफा कर दिया है।
20 अप्रैल से फूड डिलीवरी पर लगने वाली प्लेटफॉर्म फीस में 25 फीसदी का इजाफा कर दिया गया है।
इसका मतलब है कि अब जोमैटो से खाना मंगाना थोड़ा महंगा पड़ेगा। अब इस फीस को बढ़ाकर को 5 रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया गया है।
दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और लखनऊ समेत कई प्रमुख मार्केट में प्लेटफॉर्म फीस में प्रति ऑर्डर फीस में इजाफा कर दिया गया है।
जोमैटो प्रति दिन 2.0-2.2 मिलियन लोगों को ऑर्डर की सर्विस देता है। इसके अलावा बड़े ऑर्डर बेस के लिए 1 रुपये के इजाफे से एक तिमाही में कंपनी की इनकम में काफी इजाफा हो सकता है ।
बता दें कंपनी ने जनवरी में भी प्लेटफॉर्म फीस में इजाफा किया था। उस समय कंपनी ने इस फीस को 3 रुपये से बढ़ाकर 4 रुपये कर दिया था और अब इसको 5 रुपये कर दिया गया है।
आपको बता दें शुक्रवार को जोमैटो का शेयर 1.78 फीसदी की तेजी के साथ 188.50 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था।
वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी का स्टॉक 73.09 फीसदी बढ़ा है। 23 अक्टूबर को कंपनी के शेयर की कीमत 108 रुपये के लेवल पर थी।
आज जोमैटो के शेयर शुरुआती कारोबार में करीब 2 फीसदी तक उछल गए थे। इसने पिछले छह महीने में निवेशकों को लगभग 76 और एक साल में 242 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
2024 में अब तक की बात करें, तो भी निवेशकों को 54 फीसदी से अधिक मुनाफा हुआ है। जोमैटो अपने चौथी तिमाही के नतीजे अगले महीने यानी मई के मध्य में जारी करेगी।
इसे भी पढ़ें
केजरीवाल से जुड़े 5 मामलों पर आज सुनवाई, दिल्ली सीएम की बेल को लेकर एक याचिका खारिज