गांव के दामाद के सम्मान में होता है आयोजन
झारखंड के इस गांव में होती है दामाद के सम्मान में अनोखी फुटबॉल प्रतियोगिता, गांव में शादी करनेवाला युवक ही करा सकता है टीम में इंट्री
रांची। पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया प्रखंड के जादूगोड़ा में स्थित दासोडीह में हर साल जमाई यानि दामाद को सम्मान देने के लिए एक अनोखी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। सुपर जमाई फुटबॉल प्रतियोगिता नाम की यह प्रतियोगिता इस मायने में खास है कि इस टूर्नामेंट में वही टीम हिस्सा ले सकती है जिसका कैप्टन इस गांव की लड़की से शादी कर चुका हो। यानि टूर्नामेंट में इस गांव में शादी करनेवाला युवक ही अपनी टीम की इंट्री करा सकता है।
दामाद को सम्मान देने के लिए होता है आयोजन
दासोडीह गांव में आयोजित यह प्रतियोगिता असल में दामाद को सम्मान देने के लिए आयोजित की जाती है। इसका मकसद गांव की लड़कियों को एक साथ लाना भी होता है ताकि गांव में सभी से उनका मिलना-जुलना हो सके। इस फुटबॉल प्रतियोगिता के संबंध में ग्राम प्रधान दिकू बेसरा ने बताया कि गांव के युवाओं ने यह परंपरा शुरू की है। सारे ग्रामीण इसमें बढ़-चढ़ के हिस्सा लेते हैं।
इसका आयोजन हमारे लिए गर्व की बात है।टूर्नामेंट के आयोजक ठाकुर सोरेन ने बताया कि इस आयोजन की प्रेरणा हमें उड़ीसा के एक गांव से मिली। पहले भी हमारे यहां फुटबॉल प्रतियोगिता होती थी पर वर्ष 2022 से इसे सुपर जमाई फुटबॉल प्रतियोगिता में बदल दिया गया।
बीते वर्ष इस प्रतियोगिता में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। इस साल भी 16 टीम ही प्रतियोगिता में शामिल हुई है। हम इस टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी देने के साथ जमाई कैप्टन और उसकी पत्नी को धोती-साड़ी देकर सम्मानित करते हैं। इस मौके पर जमकर आतिशबाजी भी होती है।