रांची। ईडी परत दर परत टेंडर कमीशन घोटाले का राज खोल रही है।
इसी दौरान एक चौंकानेवाला खुलासा हुआ है कि आलमगीर आलम के एक करीबी ने महज चार साल में ही 100 हाईवा खरीद लिया।
उसकी इस तरक्की का राज ईडी अब खंगालने में जुट गई है। टेंडर कमीशनखोरी के मामले में झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम से ईडी की पूछताछ पूरी हो गई है।
14 दिन के रिमांड पर लेकर ईडी ने पूर्व मंत्री से हर एंगल पर पूछताछ कर घोटाले के बारे में जानने की कोशिश की है।
इतना ही नहीं, विभाग के पूर्व सचिव आईएएस मनीष रंजन को भी पूर्व मंत्री के सामने बिठाकर कर पूछताछ की गई।
इसी दौरान आलमगीर के करीबी हाकिम के बारे में सनसनीखेज जानकारी सामने आई। हाकिम के पास साल 2020 में पांच हाइवा हुआ करते थे।
आज की तारीख में उसके नाम से 107 हाइवा एवं जेसीबी हैं। बता दें कि वर्ष 2020 वही साल है, जब आलमगीर को ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री का प्रभार मिला था।
हाकिम की तरक्की इतनी तेजी से कैसे हुई, यह समझना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। ईडी अब तार से तार जोड़ने में लगी है।
इसके बाद हाकिम से भी पूछताछ संभव है। उसके पास मौजूद गाड़ियों की अनुमानित कीमत करीब 100 करोड़ है।
हाकिम ने सभी वाहनों की रजिस्ट्रेशन पाकुड़ से ही कराया है। हाकिम के नाम से गाड़ियां होने के दस्तावेज ईडी के हाथ लग चुके हैं।
हालांकि दिखाया यह गया है कि हाकिम ने 107 वाहनों को खरीदने के लिए अलग-अलग बैंकों से लोन लिया है।
जिन बैंकों से हाकिम ने लोन लिया है, उनमें एसबीआई, सीआईएफसीएल, एमएमएफएसएल, एक्सिस बैंक, एचडीबी, आईबीएल, कोटक, फेडरल, टीएमएफ, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और टाटा कैपिटल बैंक शामिल हैं।
बताया जाता है कि हाकिम की सारी गाड़ियां सरकारी कांट्रैक्ट के काम में लगती हैं। ठेकेदारों की मजाल नहीं कि, वो हाकिम को छोड़ किसी दूसरे की गाड़ी का इस्तेमाल कर सकें।
बताया जाता है कि हाकिम भले ही पाकुड़ का रहने वाला है, लेकिन पिछले चार सालों से उसका अधिकांश वक्त रांची में ही गुजरता रहा है।
सप्ताह में तीन-चार दिन वह रांची में ही रहता था और पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के आसपास ही दिखता था।
बताते चलें कि आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के करीबी जहांगीर के आवास में छापेमारी कर ईडी ने 35 करोड़ रुपये जब्त किए थे।
इस मामले में ईडी ने संजीव लाल एवं जहांगीर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने पूछताछ के लिए पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को बुलाया था।
दो दिन की पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें 15 मई को गिरफ्तार कर लिया था। फिर 14 दिनों की रिमांड के बाद आज उन्हें न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा होटवार जेल भेज दिया गया है।
हाकिम ने कब कितने वाहन खरीदे
वर्ष वाहनों की संख्या
2020 05 हाईवा
2021 10 हाईवा
2022 36 हाईवा व जेसीबी
2023 61 हाईवा व जेसीबी
2024 05 हाईवा
इसे भी पढ़ें