कोलकाता: रियान पराग की क्रिकेट यात्रा की शुरूआत इतनी अच्छी नहीं रही और उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर लगातार ‘ट्रोलिंग’ का सामना करना आसान नहीं है।
उन्होंने कहा कि क्रिकेट के बाहर की जिंदगी वास्तव में प्रभावित करती है।
पिछले सत्रों में 54 मैच में केवल 600 रन जुटाने वाले पराग को सोशल मीडिया पर काफी ‘ट्रोलिंग’ और ‘मीम’ का सामना करना पड़ा।
लेकिन रियान ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2024 सत्र में अभी तक 284 रन जुटा लिये हैं जिससे वह सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर चल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
केवल 150 रुपये मूल किराया देकर कर सकते हैं हवाई यात्रा: रिपोर्ट