सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी के एक परिवार पर गाज गिरी है। यह परिवार इलाज कराने बाहर गया हुआ था।
इधर चोरों ने उनका पूरा घर ही खाली कर दिया। सीतामढ़ी जिले के मेहसौल ओपी अंतर्गत शांति नगर मोहल्ले की यह घटना है।
चोरो ने घर का ताला तोड़कर 10 लाख की संपत्ति चुरा ली है। पीड़ित परिवार ने बताया कि चोर सोना चांदी के आभूषण व नगद समेत 10 लाख की संपत्ति चुरा ले गये हैं।
यह चोरी संदीप कुमार के घर में हुई है। संदीप कुमार अपने पूरे परिवार के साथ इलाज करने के लिए दिल्ली गए थे।
इसी दौरान उनके घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना के बाद में मेहसौल ओपी पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि संदीप कुमार 6 दिनों से दिल्ली में थे। संदीप कुमार के भाई घर की सुरक्षा में सोने के लिए आते थे, लेकिन बीती रात उनके भाई सोने नहीं आए।
इसी दौरान चोरी हो गई। उनके भाई सुबह पहुंचे, तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और घर का अंदर का सारा सामान गायब है।
इसे भी पढ़ें