नई दिल्ली, एजेंसियां। नए साल के साथ, 1 जनवरी 2025 से UPI पेमेंट सिस्टम में एक महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा उठाए गए इस कदम के तहत UPI 123 Pay के जरिए ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ा दिया जाएगा। अब, UPI 123 Pay के माध्यम से उपयोगकर्ता 5000 रुपये की बजाय 10,000 रुपये तक का भुगतान कर सकेंगे।
UPI 123 Pay का क्या है फायदा?
UPI 123 Pay एक ऐसी सर्विस है, जिसे विशेष रूप से फीचर फोन उपयोगकर्ताओं के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह सेवा बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी पेमेंट करने की सुविधा देती है। इसके जरिए, उपयोगकर्ताओं के पास पेमेंट करने के चार मुख्य विकल्प होते हैं— IVR नंबर, मिस्ड कॉल, OEM-embedded Apps और साउंड-बेस्ड टेक्नोलॉजी।
नया नियम और सुरक्षा
इस बदलाव के साथ, नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 1 जनवरी 2025 तक इस बदलाव को लागू करने के लिए डेडलाइन तय की है। इस नए नियम में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ अतिरिक्त फीचर्स जोड़े जाएंगे, जिसमें OTP (One Time Password) की आवश्यकता भी हो सकती है, ताकि लेन-देन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
UPI क्या है?
UPI, यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस, एक डिजिटल बैंकिंग सिस्टम है, जो स्मार्टफोन के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। इसके जरिए आप किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और सीधे अपने अकाउंट से भी पैसे प्राप्त कर सकते हैं।
UPI ने डिजिटल लेन-देन को आसान और सुरक्षित बना दिया है, हालांकि इसके गलत इस्तेमाल के कारण कई बार धोखाधड़ी की घटनाएं भी सामने आई हैं।
इसे भी पढ़ें
अगर आप भी करते हैं UPI Lite का इस्तेमाल, तो जान लें ये जरूरी बात