पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के घोषणा पत्र में महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी को हटाने या कम करने का कोई जिक्र नहीं है।
यादव ने पटना में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए दावा किया, ‘‘भाजपा के घोषणा पत्र में कहीं भी नौकरी, रोजगार, महंगाई और गरीबी को हटाने अथवा कम करने का कोई जिक्र नहीं है।’’
तेजस्वी यादव ने कहा कि BJP के घोषणाप पत्र में देश के 60% प्रतिशत युवाओं, 80% किसानों और देश के लगभग 6 लाख 40 हजार से अधिक गांवों के लिए कुछ भी नहीं है।
तेजस्वी यादव ने पूछा कि भाजपा के घोषणा पत्र में बिहार के लिए क्या है? भाजपा के घोषणा पत्र में न तो स्पेशल पैकेज की बात की गई है न ही विशेष राज्य का दर्जा देने की कोई बात की गई है।
इसे भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी संविधान खत्म करने के लिए व्यवस्थित अभियान चला रहे हैं: कांग्रेस