मुंबई,एजेंसियां: भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है।
IPL2024 के इस सीजन में हार्दिक पांड्या बहुत ही सुर्खियों में रहें है। मुंबई इंडियन्स के कप्तान के तौर पर भूमिका निभाई थी, जिस दौरान बहुत ट्रोल किया गया था।
तो वहीं एक बार फिर से हार्दिक पांड्या चर्चा का विषय बन गए हैं, लेकिन इस बार अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से वे चर्चा में बनें हैं।
सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है कि क्या पांड्या और नताशा तलाक लेगें……
दरअसल, हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्तांकोविक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकांउट की प्रोफाइल से पांड्या सरनेम हटा लिया है।
साथ ही उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ अपनी सारे फोटोज और रील्स को डिलीट कर दिया है।
नताशा ने 2 दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। उस पोस्ट के कमेंट में कई फैंस ने हार्दिक और नताशा के रिश्ते को लेकर सवाल किये।
एक फैन ने लिखा कि नताशा ने आईपीएल में हार्दिक के डाउनफॉल को लेकर कोई पोस्ट भी नहीं किया और न ही नताशा हार्दिक के साथ किसी मैच में दिखीं।
इसके अलावा फैंस ने नताशा से सवाल करते हुए लिखा कि ‘हार्दिक पांड्या से ब्रेकअप हुआ है क्या? आजकल आप उनके साथ नजर नहीं आ रहीं।
जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि शादी से पहले ही नताशा प्रेग्नेंट हो गई थी और प्रेग्नेंट होने के बाद कपल ने मई 2020 में शादी की थी।
अब दोनों के तलाक की खबरें काफी तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि, इस मामले में दोनों की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया अभी सामने नहीं आई है।
इसे भी पढ़ें