पटना, एजेंसियां। बिहार में जाति के नाम पर लालू और जीतन राम मांझी के बीच घमासान मचा हुआ है, कोई किसी को गरेरी कह रहा है तो कोई किसी को शर्मा कह रहा है।
वहीं गया में एक बार फिर जीतन राम मांझी ने लालू यादव तथा तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जिनकी जाति ज्यादा गड़बड़ होती है वही जाति की बात करता है।
लालू तेजस्वी कहते हैं कि हम शर्मा हैं. तो हम क्या शर्मा हैं? हम अपने बाबूजी का नाम बता सकते हैं, अपने बाबा का नाम बता सकते हैं। परबाबा का नाम बता सकते हैं।
लालू- तेजस्वी जरा बताएं अपने बाबा और परबाबा का नाम, नहीं बता पाएंगे लालू और तेजस्वी।
इसे भी पढ़ें