रांची। NEET UG के पेपर लीक हुए थे। इस खबर ने परीक्षार्थी की परेशानी बढ़ा दी है। परीक्षा के दौरान मिली कलम को लेकर परीक्षार्थी पहले से ही परेशान थे।
उन्हें साल बर्बाद होने की चिंता सता रही है। इसे लेकर छात्रों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से शिकायत भी की है।
दरअसल, पांच मई को हुई परीक्षा के दौरान एनटीए की ओर से ही परीक्षार्थियों को कलम उपलब्ध कराये गये थे।
परीक्षा शुरू होने के पहले कापी के साथ ही परीक्षार्थियों को एक-एक कल दे दिये गये। परंतु छात्रों ने जब सवालों का जवाब लिखना शुरू किया, तो कई परीक्षार्थी परेशान दिखे।
उनकी परेशानी थी कि कुछ के कलम चल ही नहीं रहे थे। वहीं, कुछ की कलम ने इतनी स्याही छोड़नी शुरू कर दी कि सारी लिखावट खराब होने लगी।
परेशान परीक्षार्थियों ने जब इसकी शिकायत की, तो उन्हें कहा गया कि थोड़ी कोशिश करें, ठीक हो जायेगा।
परेशान छात्र दूसरी कलम की मांग करते रहे। ऐसा लगभग सभी सेंटरों पर हुआ। परीक्षा सेंटर के अधीक्षकों की परेशानी था कि पेन उन्हें छात्रों की संख्या के अनुसार ही उपलब्ध कराये गये थे।
इसलिए वे छात्रों को बार-बार कोशिश करने के लिए कहते रहे। देखते ही देखते समय निकलने लगा।
तब परेशान परीक्षार्थियों ने दबाव बनाया और इसकी लिखित शिकायत करने की बात कही। तब कुछ छात्रों से लिखित आवेदन लेकर उन्हें दी गई और वे परीक्षा लिख सके।
परंतु इन सब में छात्रों का बहुमूल्य समय बर्बाद हो गया। समय बर्बाद होने के कारण उनकी परीक्षा प्रभावित हुई।
छात्रों का कहना है कि इस एक पेन के चक्कर में उनका साल बर्बाद हो गया है। इसकी भरपाई मुश्किल है।
परेशान परीक्षार्थी तो कैमरे के सामने आकर कुछ बोलने से हिचक रहे हैं, पर उनके पैरेंट्स खुल कर एनटीए पर आरोप लगा रहे हैं।
इस मुश्किल से घिरे कई छात्रों ने एनटीए को ईमेल कर इसकी जानकारी दी है। उन्हें उम्मीद है कि परीक्षा लेनेवाली एजेंसी यानी एनटीए इस मामले में कोई कदम जरूर उठायेगी।
इसे भी पढ़ें