बोकारो। खरसावां गोलीकांड के शहीदों को आदिवासी समुदाय ने जयपाल नगर में श्रद्धांजलि अर्पित की। रेंगो बिरूआ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और कांड की भयावहता पर प्रकाश डाला गया।
योगो पूर्ती ने बताया कि एक जनवरी को ओड़िशा मिलिटरी पुलिस ने निहत्थे आदिवासियों पर गोलीबारी की थी, जिसमें सैकड़ों लोग शहीद हो गए थे। कार्यक्रम में आदिवासी समुदाय के इतिहास को जानने और शहीदों को नमन करने की अपील की गई।
इसे भी पढ़ें
हेमंत सोरेन ने खरसावां शहीद स्थल पर दी श्रद्धांजलि, शहीदों के परिजनों को सरकारी नियुक्ति का वादा