रांची। सरकार गठन और स्पीकर का चयन हो जाने के बाद अब 11 दिसंबर को विधानसभा में राज्य का अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा। साथ ही विधानसभा के विशेष सत्र के तीसरे दिन यानी 11 दिसंबर को दिन के 11-30 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा।
मिली खबर के मुताबिक, इसके बाद वित्तीय वर्ष 2024-25 का अनुपूरक बजट विधनसाभा पटल पर पेश किया जाएगा। वहीं, 12 दिसंबर राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, वाद-विवाद सरकार का उत्तर और विश्वास मत हासिल करने की शेष प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा।
इसे भी पढ़ें
रबींद्रनाथ महतो सर्वसम्मति से चुने गये झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष