बीजेपी ने उठाए सवाल
रांची। शुक्रवार को रांची का प्रभात तारा मैदान 1500 पीजीटी शिक्षकों जॉइनिंग लेटर मिलने का गवाह बना।
पीजीटी शिक्षकों को सीएम हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र दिया। उन्होंने 24 उम्मीदवारों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिया, जबकि अन्य को विभाग की ओर से बांटा गया।
जिन उम्मीदवारों को इस कार्यक्रम में जॉइनिंग लेटर दिया गया, उनकी चयन प्रक्रिया पर पहले से सवाल खड़े हुए हैं। इस चयन प्रक्रिया में धांधली के सबूत भी सामने आए हैं।
अब जब नियुक्ति पत्र बांटा जा चुका है तब इसमें एक ऐसे उम्मीदवार का नाम सामने आ रहा है जिसे मूक-बधिर श्रेणी में शिक्षक बनाया गया है। विभाग की ओर से जारी फाइनल लिस्ट में भी उसका नाम है।
कैंडिडेट का ऑडियो हो रहा वायरल
जिस उम्मीदवार का मूक-बधिर श्रेणी में सेलेक्शन हुआ है, उसका नाम योगेंद्र कुमार है। पिता का नाम सुरेंद्र प्रसाद यादव है।
वह हाउस नंबर 35, सेमरा खास काली मंदिर के नजदीक का रहने वाला है। उसका एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में पीजीटी की ही एक महिला उम्मीदवार उससे बात कर रही है।
बातचीत के क्रम में महिला उम्मीदवार उसका रोल नंबर और सेलेक्शन कैटेगरी तक बता रही है। जिसे वह स्वीकार भी कर रहा है।
इस ऑडियो को झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता अमर कुमार बाउरी ने भी ट्वीट किया है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि क्या हेमंत सरकार में मूक-बधिर पीजीटी सफल अभ्यर्थी सुनता व बोलता है ?
इसे भी पढ़ें