गुवाहाटी, एजेंसियां। ONGC असम में कंसल्टेंट के पदों पर भर्तियां निकली हैं। उम्मीदवार ओएनजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के जरिए प्रोडक्शन, ड्रिलिंग और मैकेनिकल विषयों में जूनियर और एसोसिएट कंसल्टेंट के पदों को भरा जाएगा।
पदों का विवरण :
• जूनियर कंसल्टेंट/ एसोसिएट कंसल्टेंट (प्रोडक्शन / ड्रिलिंग) : 28 पद
• जूनियर कंसल्टेंट/ एसोसिएट कंसल्टेंट (मैकेनिकल) : 4 पद
• कुल पदों की संख्या : 32
शैक्षणिक योग्यता :
प्रोडक्शन/ड्रिलिंग डिसिप्लिन
वर्क ओवर/ड्रिलिंग में कम से कम 10 वर्षों के अनुभव के साथ E3 से E6 स्तर पर रिटायर्ड ओएनजीसी व्यक्ति।
मैकेनिक डिसिप्लिन :
वर्क ओवर/ड्रिलिंग में रखरखाव विभाग में कम से कम 10 वर्षों के अनुभव के साथ E3 से E6 स्तर पर रिटायर्ड ओएनजीसी व्यक्ति।
आयु सीमा :
63 वर्ष
सैलरी :
• जूनियर कंसल्टेंट : 40,000 रुपए प्रतिमाह।
• एसोसिएट कंसल्टेंट : 60,000 रुपए प्रतिमाह।
चयन प्रक्रिया :
• रिटन एग्जाम
• इंटरव्यू
ऐसे करें आवेदन :
• ऑफिशियल वेबसाइट https://ongcindia.com/ पर जाएं।
• होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
• अप्लाय ऑनलाइन पर क्लिक करके फॉर्म में दी गई जानकारी भरें।
• जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
• अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें।
• आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे सबमिट कर दें।
• फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर रखें।
इसे भी पढ़ें
JEE Mains में 70-90 परसेंटाइल, नो टेंशन, देश के टाप NITs में मिलेगा मौका, ये हैं देश के टाप NITs