देवघर। देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में साल के पहले दिन बाबा का दर्शन करना महंगा होगा। नए साल पर श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए शीघ्र दर्शनम कूपन की कीमत को दोगुना कर दिया गया है। इस दिन जो भक्त शीर्घ दर्शनम कूपन लेकर बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करना चाहेंगे, उन्हें 600 रुपए देने होंगे। आम दिनों में इसकी कीमत 300 रुपए है। एसडीओ सह बाबा मंदिर प्रभारी रवि कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बढ़ोत्तरी पर निर्णय लिया गया है।
साल के पहले दिन जुटेंगे हजारों श्रद्धालुः
नए साल के पहले दिन देवघर में काफी भीड़ होने की संभावना व्यक्त की गई है। इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां की जा रही हैं। मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी उठाना न पड़े, इसके लिए नगर निगम के अधिकारियों, मंदिर के दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को आपसी सहयोग के साथ काम करने को कहा गया है।
कई राज्यों से आयेंगे श्रद्धालुः
नए वर्ष जैसे विशेष अवसरों पर न केवल देवघर और उसके आसपास बल्कि पूरे झारखंड से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में बिहार और पश्चिम बंगाल से भी पर्यटकों का आना होता है। ऐसे में प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
साफ-सफाई और सुरक्षा पर दें विशेष ध्यानः
श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने तमाम संबंधित अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं। श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए सभी चिन्हित प्वाइंट व रूटलाईन में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति करने को कहा है।
साथ ही मंदिर प्रांगण के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई और विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया, ताकि बाबा मंदिर व आस पास के क्षेत्रों को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके। बैठक में सहायक मंदिर प्रभारी संतोष कुमार, मंदिर के अधिकारी, नगर निगम, मंदिर थाना एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें