नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत में एक वेजिटेरियन थाली की कीमत अगस्त में सालाना आधार पर 8% घटकर 31.2 रुपए हो गई। पिछले साल अगस्त में इसकी कीमत 34 रुपए थी।
वहीं, नॉन-वेज थाली की कीमत अगस्त में सालाना आधार पर 12% गिरकर 59.3 रुपए हो गई। अगस्त 2023 में नॉन वेज थाली की कीमत 67.5 रुपए थी।
क्रिसिल एमआई एंड रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, LPG सिलेंडर और टमाटर की कीमतों में आई गिरावट के कारण वेज और नॉन-वेज थाली की कीमत कम हुई है।
इसे भी पढ़ें