राजस्थान, एजेंसियां। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव था। वोटिंग के दौरान समरावता मतदान केंद्र में देवली उनियारा सीट से कांग्रेस के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया था।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला गरमाता जा रहा है।
नरेश मीणा के गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थक सड़क पर उतर आये हैं। समर्थकों ने समरावता गांव के बाहर स्टेट हाईवे पर आग लगा दी और सड़क जाम कर दी है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समर्थकों को तितर-बितर कर आग बुझाया और अवरुद्ध की गयी सड़क को खाली कराया।
इसे भी पढ़ें