बिहार। बिहार के भागलपुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां एक युवक की शादी 3 दिन बाद होने वाली थी, लेकिन अब उसकी अर्थी उठने से पूरे गांव में मातम फैल गया है।
मृत युवक की पहचान बांका जिला के बाराहाट थानाक्षेत्र के डफरपुर गांव निवासी वकील दास के 28 वर्षीय बेटे चंदन कुमार के रूप में की गई है। चंदन की मौत से शादी के घर का माहौल अब मातम में बदल चुका है।
बताया जा रहा है कि किचन में लगी आग में झुलसने के बाद भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चंदन का इलाज चल रहा था। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं, मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
इसे भी पढ़ें