नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर, पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह को मिजोरम और डॉ. हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का गवर्नर बनाया है।
ओडिशा के गवर्नर रघुवर दास का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। केरल के मौजूदा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का और बिहार के मौजूदा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को केरल भेजा गया है।
अजय कुमार भल्ला को मणिपुर भेजने की वजह:
पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब मणिपुर हिंसा की आग में झुलस रहा है। मई 2023 में शुरू हुई जातीय हिंसा में 237 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला को लंबा प्रशासनिक अनुभव है।
सर्विस के दौरान केंद्र सरकार ने 4 बार उनका सेवा विस्तार किया था। जुलाई में अनुसुइया उइके को हटाने के बाद लक्ष्मण आचार्य को मणिपुर के गवर्नर का प्रभार दिया गया था।
इसे भी पढ़ें