न्यूयॉर्क, एजेंसियां। इंडियन क्रिकेट टीम ने वार्मअप मैच में आलराउंड प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 60 रनों से हरा दिया।
इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक ने अच्छा खेल दिखाया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 182 रन बनाए थे। भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 122 रनों पर ही रोक दिया।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने यहां से फिर मुड़कर नहीं देखा और बांग्लादेश को पटखनी दी।
संजू सैमसन रहे फ्लॉप
भारत को हालांकि शुरुआत अच्छी नहीं मिली थी। रोहित के साथ ओपनिंग करने आए संजू सैमसन एक रन बनाकर आउट हो गए।
उनके बाद तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत आये और कमाल की पारी खेली। पंत ने 53 रन बनाए। वह अर्धशतक बनाकर रिटायर्ड आउट हो गए।
पंत ने 32 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के मारे। पंत से पहले भारत ने रोहित शर्मा का विकेट खो दिया था जिन्होंने 23 रन बनाए।
पंत के जाने के बाद हालांकि सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने तेजी से रन बनाए और अच्छे शॉट्स लगाए।
सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 31 रन बनाए। पांड्या ने अंत में 23 गेंदों पर दो चौके और चार छक्कों की मदद से 40 रनों की पारी खेली। वह नाबाद लौटे।
अर्शदीप चमके
गेंदबाजी में भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने शानदार खेल दिखाया। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी और पहले ही ओवर में सौम्य सरकार का विकेट ले लिया।
सौम्य सरकार खाता तक नहीं खोल पाए। तीसरे ओवर में उन्होंने लिटन दास को आउट किया जिन्होंने छह रन बनाए।
कप्तान नजमुल हसन शांटो को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन की राह दिखाई, कप्तान भी खाता नहीं खोल सके। तौहिद ह्दोय 13, तंजीद हसन 17 रन बनाकर आउट हो गए।
शाकिब-महामुदुल्लाह की कोशिश बेकार
बांग्लादेश के दो अनुभवी बल्लेबाजों- शाकिब अल हसन और महामुदुल्लाह ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन वह जीत नहीं दिला सके। इन दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की।
शाकिब ने 28 और महामुदुल्लाह ने 40 रन बनाए। भारत की तरफ से अर्शदीप और शिवम दुबे ने दो, जसप्रीत बुमराह, पांड्या, सिराज, अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।
इसे भी पढ़ें