रांची। राजधानी रांची के JSCA स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 23 फरवरी से टेस्ट मैच खेला जायेगा। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा मैच होगा।
यह मैच जेएससीए स्टेडियम में 23 फरवरी से 27 फरवरी तक खेला जाएगा। इसे लेकर JSCA स्टेडियम में तैयारी अंतिम चरण में है।
जेएससीए अधिकारियों के मुताबिक जमशेदपुर में 19 फरवरी को और रांची में 20 फरवरी से मैच के टिकट उपलब्ध हो जाएंगे। इसके साथ ही टिकटों का रेट चार्ट जारी कर दिया गया है।
A विंग लोअर : 400 रुपए प्रतिदिन
A विंग लोअर टियर : 400 रुपए प्रतिदिन
B विंग : 500 रुपए प्रतिदिन
C विंग लोअर टियर : 400 रुपए प्रतिदिन
D विंग लोअर टियर : 400 रुपए प्रतिदिन
अमिताभ चौधरी पवेलियन : 700 रुपए प्रतिदिन
प्रेसिडेंट एंक्लोजर : 2000 रुपए प्रतिदिन
हॉस्पिटैलिटी ब्लॉक : 1500 रुपए प्रतिदिन
कॉर्पोरेट लाउन्ज : 1200 रुपए प्रतिदिन
बताते चलें कि राजकोट में 15-19 फरवरी तक तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।
इस मैच की समाप्ति के बाद भारत और इंग्लैंड की टीमें 20 फरवरी को रांची पहुंच जाएंगी। 23 फरवरी से चौथा टेस्ट मैच खेला जायेगा।
इसे भी पढ़ें
उपराज्यपाल ने डाला आप सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश, भाजपा विधायकों ने संबोधन को किया बाधित