कहा- 1 से 19 नवंबर तक सफर ना करें
वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिका में रह रहे खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एअर इंडिया की फ्लाइट्स में बम ब्लास्ट की धमकी दी है।
सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के मुखिया पन्नू ने वीडियो मैसेज के जरिए 1984 के सिख दंगों का बदला लेने की बात कही है।
पन्नू ने कहा, ‘नवंबर में 1984 में हुए सिख दंगों की 40वीं बरसी है। विदेश यात्रा करने वाले लोग 1 से 19 नवंबर तक एअर इंडिया का बायकॉट करें। इन फ्लाइट्स में बम भी हो सकता है।’
पिछले साल भी दी थी धमकी:
4 नवंबर 2023 को भी पन्नू ने वीडियो जारी कर एअर इंडिया के विमानों में बम ब्लास्ट की धमकी दी थी।
इसके बाद 19 नवंबर को दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद करने की धमकी दी। 19 नवंबर को अहमदाबाद में क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल था।
इसे भी पढ़ें
नाबालिगों ने दी मुंबई-न्यूयॉर्क फ्लाइट में बम-ब्लास्ट की धमकी