रांची में की थी कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव की हत्या
चतरा। चतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। कोयलांचल के दहशत माने जानेवाले टीएसपीसी के खूंखार उग्रवादी इरफान अंसारी, अभिषेक और बलवंत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये तीनों चतरा के टंडवा एवं पिपरवार के आलावा रांची के कोयलांचल क्षेत्र खलारी में लेवी और रंगदारी की मांग को लेकर आतंक का पर्याय थे।
प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों के विरुद्ध इसे बड़ी करार्वाई बताया जा रहा है। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में गठित टंडवा एवं पिपरवार थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने इसे अंजाम दिया है।
गिरफ्तार उग्रवादियों में टीएसपीसी के सबजनल कमांडर अभिषेक उर्फ राजा उर्फ शोभित एवं एरिया कमांडर इरफान अंसारी उर्फ तूफान और एरिया कमांडर संदीप लोहरा उर्फ बलवंत की गिरफ्तारी से टीएसपीसी को बड़ा झटका लगा है।
ये नत्सली टंडवा, पिपरवार एवं खलारी थाना क्षेत्र में कोयला व्यवसाईयो से लेवी वसूलते थे। कारोबारियों को धमकाते थे। लेवी नहीं देने पर आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम देते थे। पुलिस की टीम को गिरफ्तार नक्शलियों के पास से दो देसी पिस्टल, 7.66 एमएम की 6 राउंड जिन्दा गोली, 7.62 एमएम की तीन राउंड गोली, दो धारदार चाकू, संगठन के नाम पर बने एक दर्जन से अधिक लेटर पैड. पर्चा एवं विभिन्न कंपनियों के चार मोबाइल फोन तथा कई अन्य सामान मिले हैं।
एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली कोयलांचल क्षेत्र में दहशत फैला कर लेवी वसूला करते थे। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले इन्होंने ही रांची टीएसपीसी के रीजनल कमांडर भीखन गंझू के इसारे पर कोयला व्यवसाई अभिषेक श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसे इन्होंने स्वीकार भी कर लिया है। एसपी ने क्षेत्र के कोयला कारोबारियों से निडर होकर व्यवसाय करने को कहा है।
इसे भी पढ़ें