Tension in Palamu: पलामू के पाल्हे गांव में तनाव, पुलिस तैनात, 70 नामजद, 250 अज्ञात पर केस [Tension in Palamu’s Palhe village, police deployed, case filed against 70 named and 250 unknown people]

0
7

Tension in Palamu: गांव में निषेधाज्ञा लागू

पलामू। पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव में रविवार शाम मुहर्रम जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसके बाद गांव में तनाव गहराया हुआ है। चारों तरफ सन्नाटा पसरा है। घरों के दरवाजे बंद हैं, लोग डरे-सहमे हैं। बाजार और स्कूल बंद हैं। गांव में पुलिस का पहरा है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।

Tension in Palamu: जुलूस के दौरान हुई थी मारपीटः

घटना रविवार देर शाम की है। पाल्हे गांव में ताजिया जुलूस कर्बला पहुंच चुका था। तभी अचानक शोरगुल शुरू हुआ और दो पक्षों में मारपीट हो गई। धार्मिक नारे लगाते हुए लोग एक-दूसरे पर टूट पड़े। गांव की गलियों में भगदड़ मच गई।

Tension in Palamu: गांव की गलियों में पुलिस बल तैनातः

ग्रामीणों की माने तो जुलूस के दौरान कुछ बातों को लेकर विवाद हुआ था, जो अचानक हिंसक हो गया। गांव की गलियों में अब हर 20-25 कदम पर पुलिस बल तैनात है।
बिना जांच के गांव में प्रवेश पर रोकः
मुख्य सड़क से गांव में जाने वाले रास्तों पर जांच हो रही है। आने-जाने वालों की तलाशी ली जा रही है और पहचान पत्र देखने के बाद ही गांव में प्रवेश दिया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी गांव में ऐसा माहौल नहीं देखा।

Tension in Palamu: दोनों पक्षों के दो-दो लोग हुए घायलः

घटना में दोनों पक्षों के दो-दो लोग घायल हुए हैं। सभी का इलाज पुलिस और प्रशासन की निगरानी में कराया जा रहा है। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया।

Tension in Palamu: स्थिति नियंत्रण मेः एसपी

एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। गांव में अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक और जिले के वरिष्ठ अधिकारी लगातार कैंप कर रहे हैं। गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल की भारी तैनाती है।

Tension in Palamu: गांव में 48 घंटे के लिए निषेधाज्ञा लागूः

सदर एसडीएम के आदेश पर गांव में 48 घंटे के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। पुलिस ने अफवाहों का खंडन किया है जिनमें गोलीबारी और मौत की बात कही जा रही थी। पुलिस अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर रही है और उन पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।

Tension in Palamu: 3 एफआईआर दर्जः

घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की ओर से कुल तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें 70 लोगों को नामजद और 250 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। पुलिस इन मामलों में आगे की कार्रवाई में जुटी है। गांव के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द हालात सामान्य होंगे, लेकिन फिलहाल डर का साया हर चेहरे पर साफ देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें 

Muharram: हजारीबागः मुहर्रम जुलूस के दौरान घटी घटना के जांच के आदेश, 15 लोग झुलसे थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here