नई दिल्ली, एजेंसियां। राजस्थान की पश्चिमी सीमा से सटे भारत-पाक बॉर्डर पर पारा 50 तक पहुंच गया है।
BSF ने अपने एक जवान का रेगिस्तान की मिट्टी में पापड़ सेकते हुए वीडियो शेयर किया है। यूपी, दिल्ली समेत पांच राज्यों में अगले 5 दिन हीटवेव चलेगी।
उधर, तमिलनाडु में तेज बारिश जारी है। कोयंबटूर के अझियार में पिछले 24 घंटों में 5 इंच बारिश हुई।
23 मई को बंगाल की खाड़ी में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है।
मछुआरों को तट से दूर रहने की सलाह दी गई है। इस दौरान ओड़िशा, झारखंड, बिहार और यूपी के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
इसे भी पढ़ें