पटना, एजेंसियां। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार की रात पटना में BPSC अभ्यर्थियों के साथ खड़े होने का वादा किया और उनकी मांगों को सरकार तक पहुँचाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने बीपीएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ियों के लिए नीतीश सरकार को घेरते हुए, प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर फिर से परीक्षा कराने की मांग की।
तेजस्वी का समर्थन और सरकार पर निशाना
तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह भागलपुर जाने की बजाय सीधे बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे। उन्होंने लिखा कि, “हम पूरी तरह से परीक्षार्थियों के समर्थन में हैं और उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि यदि आप एक कदम चलेंगे, तो मैं चार कदम आपके साथ चलूंगा।”
छात्रों के संघर्ष में खड़ा होने का आश्वासन
तेजस्वी ने आगे कहा कि यह छात्र यहां लाठी-डंडे खाने नहीं आये हैं, बल्कि वे अपने भविष्य के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से यह भी अपील की कि ईमानदार और योग्य छात्रों को न्याय मिलना चाहिए।
बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की घटनाओं को लेकर तेजस्वी ने सरकार की आलोचना की और कहा कि यह छात्रों के साथ अन्याय है।
इसे भी पढ़ें
खान सर को पुलिस ने हिरासत में लिया, BPSC के खिलाफ प्रर्दशन में शामिल हुए थे