Tuesday, July 8, 2025

25 मार्च को सीबीआइ के समक्ष पेश होंगे तेजस्वी

नयी दिल्ली। बिहार के उप मुख्यमंत्री 25 मार्च को सीबीआइ के सामने पेश होंगे। यह आदेश दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को दिया। जमीन के बदले नौकरी मामले में तेजस्वी यादव की ओर से दाखिल याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि 25 मार्च को सुबह 1030 बजे तेजस्वी यादव को सीबीआई कार्यलय पूछताछ के लिए जाना होगा। इस पर तेजस्वी ने कहा कि उनके राज्य बिहार में अभी बजट सत्र चल रहा है। ऐसे में बार-बार वो दिल्ली पूछताछ के लिए नहीं आ सकते है। इसी का जवाब देते हुए सीबीआई ने कहा कि 25 मार्च शनिवार है और इस दिन विधानसभा नहीं होता। ऐसे में तेजस्वी आ सकते है। फिलहाल उनकी गिरफ्तारी नहीं की जाएगी।

तीन बार समन भेजा जा चुका है तेजस्वी को

बता दें कि तेजस्वी यादव को सीबीआई ने तीन बार समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया। लेकिन तेजस्वी नहीं पहुंचे। वहीं उन्होंने दायर याचिका में कहा कि ‘सीआरपीसी की धारा 160 के उल्लंघन में उन्हें परेशान करने की नीयत से नोटिस जारी किया गया है।

उन्होंने कहा कि भले ही वो पटना के निवासी है लेकिन उन्हें दिल्ली में पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि वे तो कथित अपराध के समय नाबालिग थे।’

तीनों नोटिस रद्द करने की मांग

साथ ही मांग की कि जारी तीनों नोटिस को रद्द किया जाए। उनके आवास या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूछताछ करने की वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग भी की।

बता दें कि दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने इसी मामले में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, मीसा भारती को बुधवार को जमानत दी है।

इससे पहले तेजस्वी यादव को सीबीआई ने समन जारी कर उन्हें 28 फरवरी को बुलाया था। लेकिन तेजस्वी नहीं पहुंचे।

इसके बाद सीबीआई ने उन्हें 4 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन फिर भी तेजस्वी नहीं पहुंचे। फिर तेजस्वी को 11 मार्च को बुलाया गया था लेकिन तेजस्वी ने पत्नी के स्वास्थ्य का हवाला देकर पूछताछ के लिए नहीं गए।

यह है मामला

बताते चलें कि लैंड फॉर जॉब का मामला साल 2004 से लेकर वर्ष 2009 के बीच का हैं। उस समय लालू प्रसाद भारत सरकार के रेल मंत्री थे। आरोप है कि नौकरी लगवाने के बदले लालू ने जमीन ली थी। इस मामले की जांच सीबीआई ने की और उसके बाद लालू प्रसाद समेत उनकी बेटी पर मामला दर्ज हुआ।

वहीं, मीसा भारती अभी राज्य सभा की सदस्य हैं। इस मामले में लालू प्रसाद के बेहद करीबी भोला यादव से भी लंबी पूछताछ हो चुकी हैं।

अरेस्ट करने के बाद उनसे पूछताछ हुई थी। भोला यादव 2004 से लेकर 2009 तक लालू यादव के ओएसडी थे। लालू प्रसाद, मीसा भारती समेत जिन 16 लोगों को समन जारी किया गया है उन्हें अब जमानत लेनी होगी।

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...

NEET UG Counselling 2025: NEET UG Counselling 2025 जल्द शुरू [NEET UG Counseling 2025 starts soon]

NEET UG Counselling 2025: जरूरी दस्तावेज पहले से रखें...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img